Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन के मैदान पर गिल ने 311 गेंदों में 200 रन पूरे किए, जिसमें 21 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले न सिर्फ पहले भारतीय कप्तान बने हैं, बल्कि पहले एशियाई कप्तान भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर यह कारनामा किया। इससे पहले भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर मोहम्मद अजहरुद्दीन का था (179 रन, 1990, मैनचेस्टर)। एशियाई कप्तानों में सबसे बड़ा स्कोर तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जिन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले गिल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर (221 रन, 1979) और राहुल द्रविड़ (217 रन, 2002) के नाम रही है।
गिल छठे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ये करिश्मा कर चुके हैं। हालांकि विराट कोहली ने बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
शुभमन गिल का यह दोहरा शतक SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में किसी एशियाई कप्तान का पहला दोहरा शतक है।
गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में यह पारी खेली, जो उन्हें विदेश में दोहरा शतक लगाने वाला दूसरा सबसे युवा भारतीय कप्तान बनाती है। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी ने 1964 में 23 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले गिल ने पहले टेस्ट (लीड्स) में 147 रन की शानदार पारी खेली थी और अब दूसरे टेस्ट में 200 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।