Aakash Waghmare
4 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला अब बॉलीवुड फिल्मों में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म से उनका दमदार पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में वह एजेंट मिर्ची के एक एक्शन रोल में नजर आएंगी। उनके इस लुक ने फैंस के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
बता दें कि, हाल ही में इसी फिल्म से बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का विलेन वाला खूंखार लुक सामने आया था। अब श्रीलीला ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर अपना पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में श्रीलीला गहरे रंग के आउटफिट और सनग्लासेस में शांत लेकिन गंभीर दिखाई दे रही हैं। जो उनके अंडरकवर एजेंट मिर्ची के किरदार की झलक देता है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DPxyj47jElM/?igsh=d3U1N3Vtd2Rza2ls"]
पोस्टर शेयर करते हुए श्रीलीला ने कैप्शन में लिखा- रेडी, स्टीडी, फायर….मिर्ची लगने वाली है। उन्होंने आग लगा दो को हैशटैग किया और हिंट दिया कि 19 अक्टूबर को इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में श्रीलीला की सीधी टक्कर विलेन बने बॉबी देओल से होगी।
यह फिल्म श्रीलीला की पहली हिंदी फिल्म मानी जा रही है। हाल ही में बॉबी देओल और श्रीलीला के साथ एक्टर रणवीर सिंह को भी महबूब स्टूडियो में देखा गया था। जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रणवीर सिंह भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, फिल्म के टाइटल, रिलीज डेट और पूरी कास्ट का खुलासा 19 अक्टूबर को होने की संभावना है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रीलीला के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। जिनमें रवि तेजा के साथ मास जथारा और पवन कल्याण के साथ पुलिस एक्शन ड्रामा उस्ताद भगत सिंह शामिल हैं। वहीं, हिंदी में वह अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ भी नजर आएंगी।