ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क बना MP का 9वां टाइगर रिजर्व, कल एक और मादा टाइगर छोड़ेंगे CM यादव, केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी रहेंगे मौजूद

मध्यप्रदेश सरकार ने 7 मार्च को माधव नेशनल पार्क को आधिकारिक तौर पर टाइगर रिजर्व का दर्जा दे दिया है। अब इसे ‘माधव टाइगर रिजर्व’ के रूप में जाना जाएगा। इस नए दर्जे के साथ, यह राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है।

पार्क का क्षेत्रफल बढ़ा

माधव टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल अब 375 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 1651 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा, जिसमें 1275 वर्ग किलोमीटर का बफर जोन भी शामिल किया जाएगा। इस विस्तार से टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों और पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छोड़ेंगे मादा टाइगर

10 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में एक मादा टाइगर को छोड़ेंगे। यह मादा टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व से लाई जा रही है, और इसके बाद एक नर टाइगर को भी यहां लाया जाएगा। पार्क प्रबंधन ने इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें 5 वॉच टावर, 4 हाईमास्ट कैमरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक घटना पर खुशी जताई और इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण और आश्चर्यजनक खबर बताया। उन्होंने भारत की वन्यजीव विविधता और संरक्षण के प्रति समर्पण का जिक्र किया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस विकास को देश के वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों का एक अहम कदम बताया और इसे वन अधिकारियों की मेहनत का परिणाम माना।

पार्क में पहले छोड़े गए थे टाइगर

इससे पहले, माधव नेशनल पार्क में तीन टाइगर छोड़े गए थे, जिनके दो शावक भी हो चुके हैं। अब 10 मार्च को मादा टाइगर के छोड़े जाने से पार्क में टाइगर की संख्या बढ़ेगी और यह वन्यजीव संरक्षण में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें – IND vs NZ CT 2025 Final LIVE : चैंपियन ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को 252 रन का टारगेट, न्यूजीलैंड के मिचेल ने 63 रन बनाए; वरुण-कुलदीप को 2-2 विकेट

संबंधित खबरें...

Back to top button