शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 352 चढ़ा, निफ्टी 105 अंकों की बढ़त के साथ 24,532 के पार
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत मजबूत बढ़त के साथ की। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 352 अंक से अधिक चढ़कर 80,165 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 105 अंकों की बढ़त के साथ 24,532 पर कारोबार करता दिखा। यह बढ़त मुख्य रूप से उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों और अमेरिका की अदालत के उस फैसले के बाद देखने को मिली जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्दातर टैरिफ को अवैध माना गया, हालांकि अदालत ने उन्हें मध्य अक्टूबर तक लागू रहने दिया है। इस खबर का सकारात्मक असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ा और भारतीय निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। इसके साथ ही एससीओ बैठक में भारत, चीन और रूस की त्रयी ने टैरिफ पर जिस तरहकी एकजुटता दिखाई, उसने भी निवेशकों पर सकारात्मक असर डाला।
आज की रैली की अगुवाई आईटी सेक्टर ने की। इंफोसिस और पावर ग्रिड जैसे दिग्गज शेयरों में शुरुआती सत्र में ही लगभग 2% की उछाल दर्ज की गई। इन कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन ने निफ्टी और सेंसेक्स दोनों को ऊंचाई की ओर धकेल दिया। वहीं ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी का रुख दिखाई दिया। इसके विपरीत, एफएमसीजी इंडेक्स ही एक ऐसा क्षेत्र रहा जिसने लाल निशान में शुरुआत की, यानी इस क्षेत्र के शेयरों पर थोड़ी बिकवाली हावी रही। बाजार के व्यापक स्तर पर भी सकारात्मक माहौल नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही और अधिकांश सेक्टर्स ने बढ़त दर्ज की। इसका संकेत है कि निवेशकों का भरोसा केवल चुनिंदा बड़ी कंपनियों तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे मार्केट में विस्तारित है।
कंपनी-विशेष थबरों ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा। अडाणी पावर के शेयरों में लगभग 2% की उछाल देखने को मिली, जब कंपनी ने मध्य प्रदेश में 800 मेगावॉट की थर्मल पावर परियोजना में 10,500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। यह निवेश अडाणी पावर के विस्तार और भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। दूसरी ओर, एनसीसी लिमिटेड के शेयर 3% तक उछल गए, क्योंकि कंपनी को अगस्त महीने में 788 करोड़ रुपए के नए कार्य आदेश मिले हैं। बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं से जुड़े ये ऑर्डर कंपनी के लिए भविष्य में राजस्व बढ़ाने का मजबूत आधार बन सकते हैं। इसी तरह पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों ने भी निवेशकों को आकर्षित किया।
कंपनी के शेयरों में लगभग 3% की मजबूत बढ़त दर्ज की गई, जब उसने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपए के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह सौदा इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन को बढ़ावा देने और राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम साबित हो सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज के कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार ने एक सकारात्मक तस्वीर पेश की। घरेलू आर्थिक आंकड़ों की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ राहत भरी खबरों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में वैश्विक घटनाक्रम और घरेलू नीतिगत फैसले बाजार की दिशा तय करेंगे। निवेशकों को सतर्क रहकर रणनीतिक निवेश करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन शुरुआती संकेत यही बताते हैं कि फिलहाल बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।