
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बुढार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ऑटो और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-43 पर यह हादसा हुआ। एक ही परिवार के 6 सदस्य ऑटो से शहडोल से ओपीएम की ओर जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी के सामने गाय आ गई, उसे बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया और सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर घायल लोगों को इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान ममता, रोशनी, बिट्टू और रिया के रूप में हुई है। जबकि, ऑटो चालक कुंजबिहारी और नेमचंद्र गंभीर रूप से घायल है। पीड़ित परिवार अमलाई के धनपुरी-3 का रहने वाला है।
ट्रेलर चालक पर इनाम घोषित
हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार है। उस पर 30 हजार इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
One Comment