भोपालमध्य प्रदेश

सर्विस प्रोवाइडर ने इवेंट कंपनी को लगाया 44 लाख का चूना, भोपाल में वेब सीरीज शूटिंग के इंतजाम में कराया खर्चा, एफआईआर दर्ज

भोपाल। राजधानी में शाहपुरा पुलिस ने एक सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज की है। आरोपित ने भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग और कलाकारों के रहने के साथ उनके ट्रैवल का इंतजाम एक स्‍थानीय कंपनी से करवाया था। भुगतान चेक के जरिए किया, लेकिन वह बाउंस हो गए। इस तरह से पीड़ित को 44 लाख रुपए की चपत लगा दी।

ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर को वीडियो कॉल करके पोर्न दिखाने वाले गिरफ्तार, आरोपियों को लेकर भोपाल पहुंची पुलिस

भोपाल में हुई ‘मोह माया’ वेब सीरीज की शूटिंग

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक, समस जैन (29) डी-सेक्टर शाहपुरा में परिवार के साथ रहते हैं। वे सोच फिल्म एंड पब्लिसिटी प्रमोशन के नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि ‘मोह माया’ वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होनी थी। इसके लिए अंधेरी वेस्ट मुंबई का रहने वाला लली तेंदी उर्फ शरद पैक राय ने उनसे संपर्क किया था। लली ने उनसे एग्रीमेंट किया कि वेब सीरीज की शूटिंग यूनिट टीम के रहने, खाने का इंतजाम और क्रेन की व्यवस्था वह करेंगे।

10 लाख रुपए नकद भी लिए थे

पुलिस ने बताया कि एग्रीमेंट होने के बाद अप्रैल 2021 में पूरी यूनिट भोपाल शूटिंग के लिए आ गई थी। इसी बीच लली तेंदी ने 10 लाख रुपए नकदी भी ले ली। वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान 24 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए। दस लाख नकदी सहित कुल 34 लाख 80 हजार रुपए हो गए। जालसाज ने शूटिंग समाप्त होने के बाद उक्त राशि का सिंडिकेट बैंक अंधेरी मुबई का चेक देकर चला गया। फरियादी ने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद से आरोपी ने फरियादी का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। अब उसका फोन बंद जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पैराडाइज होटल में पुलिस रेड: आपत्तिजनक हालत में मिले 5 युवक और 3 युवतियां, वैलेंटाइन डे मनाने गए थे

संबंधित खबरें...

Back to top button