
मुंबई (अमिताभ बुधौलिया)। टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्रीज में जिन लेखकों ने छोटे शहरों से पहुंचकर ऊंचा मुकाम बनाया, उनमें अमित आर्यन (Writer Amit Aryan) का नाम भी विशेष तौर पर लिया जाता है। आर्यन ने सिटकॉम (SITCOM- सिचुएशन कॉमेडी) को एक नई दिशा और ऊर्जा दी। आर्यन FIR, लापतागंज, जिनी और जूजू, ये उन दिनों की बात है, वागले की दुनिया (न्यू सीजन) के अलावा फिल्म-एबीसीडी और अब सोनी लिव की नई सीरीज-‘अदृश्यम-द इनविजिबल हीरोज’ के जरिये लेखनी में धमाल मचा रहे हैं। अमित आर्यन ने peoplesupdate.com को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं…
अदृश्यम-द इनविजिबल हीरोज के रिस्पांस पर अमित आर्यन
‘अदृश्यम’ का जो रिस्पांस आ रहा है, वो बहुत ही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रहा है। यह अपने पहले ही एपिसोड से एकदम पॉपुलर हो गया और टॉप-10 में आ गया। इतनी उम्मीद तो हमने भी नहीं की थी कि एकदम से जबर्दस्त रिस्पांस आएगा। क्रॉस बार्डर टेरेरिज्म लोगों को बहुत अच्छा लगा। हर हफ्ते OTT पर इतनी फिल्में-शोज आते हैं, उसमें टॉप-10 में अपनी जगह बना लेना; अपने आप में बहुत बड़ी अचीवमेंट है। यही बात है कि सोनी लिव चैनल अब इसका सीजन-2 लाएगी।
अदृश्यम में दिव्यांका त्रिपाठी का किरदार
दिव्यांका त्रिपाठी ने पहले कभी ऐसा काम किया ही नहीं था। दिव्यांका को आज तक लोगों ने देखा था कि वो घर की बहू हैं, लेकिन अदृश्यम में दिव्यांका को देखकर फ्रेशनेस मिली। लोगों ने उन्हें काफी सराहा। इसमें हमने एक अच्छी चीज यह रखी कि हीरोज की घर की क्या लाइफ होती है, वो भी दिखाई है।
OTT पर अश्लीलता का दौर
इसका एक अच्छा उदाहरण है कि एक बच्चा है, जिसके ऊपर किसी का हाथ नहीं है। न मां और न बाप। तब वो कुछ भी करता है। लेकिन जब मां-बाप का हाथ होता है, अंकुश होता है, तो वो सही चीजें करने लगता है। यही बात OTT के साथ है। जब OTT आया तब सेंसरशिप नहीं थी। इसीलिए जिसने जो चाहा बनाया। हालांकि अब गवर्नमेंट ने ध्यान दिया है, इसलिए फूहड़ता कम हुई है। उसी का रिजल्ट है कि अब अदृश्यम जैसे शो बन रहे हैं और पसंद किए जा रहे हैं।
अमित आर्यन का पूरा इंटरव्यू peoplesupdate.com के यूट्यूब चैनल पर सुनें