
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में जा रहे परिवार पर टूटा कहर
घटना सिवनी जिले के घोघरी गांव में गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न सिंह के अनुसार, मृतकों की पहचान रहलोन निवासी घनश्याम झारिया (50), उनकी बहू सुशीला झारिया (45), पोती अंबिका झारिया (13) और घनश्याम की बेटी की लड़की रामदूत झारिया (11) के रूप में हुई है। यह परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धूमा जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, ट्रक जबलपुर मंडी से सब्जियां लेकर हैदराबाद जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पलटे हुए वाहन को सीधा कर थाने लाया जा रहा है। आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।