मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 6 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे कल की तुलना में गिरावट के साथ 85,331.14 पर खुला। इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 9.59 बजे तक 93 अंकों या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 85,345.69 के स्तर पर आ गया। इसके बाद 10.43 बजे तक गिरावट और गहरा गई और सेंसेक्स 231.95 अंक या 0.27% फीसदी गिरावट के साथ 85,207.67 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी सुबह गिरावट में 26,189.70 अंक पर खुला। 9.59 बजे तक यह 20.65 अंक या 0.08% बढ़त के साथ 26,270.95 के स्तर पर था, लेकिन इसके बाद यहां भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला और 10.43 बजे निफ्टी 39.45 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 26,210.85 स्तर पर आ गया है।

यह स्थिति बताती है कि निवेशक फिलहाल बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं और वैश्विक व घरेलू संकेतों को लेकर सतर्कता बनी हुई है। बाजार की इस चाल का एक अहम संकेत यह है कि गिरावट बहुत गहरी नहीं है। प्रतिशत के लिहाज से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट सीमित दायरे में है, जिससे पता चलता है कि बिकवाली का दबाव मजबूत नहीं है। इसे आम तौर पर सपाट या रेंज-बाउंड बाजार कहा जाता है, जहां खरीद और बिक्री का संतुलन बना रहता है। वैश्विक अनिश्चितताओं, ब्याज दरों को लेकर आशंकाओं और कच्चे तेल जैसी अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर निवेशकों की धारणा पर साफ दिख रहा है।

सेक्टोरल स्तर पर बाजार की तस्वीर मिश्रित देखने को मिल रही है। मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जो यह संकेत देती है कि बुनियादी ढांचे, कमोडिटी डिमांड और सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को लेकर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। दूसरी ओर एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मीडिया जैसे सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, जिससे पता चलता है कि कुछ निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली कर रहे हैं। स्टॉक-विशेष की बात करें तो कुछ चुनिंदा शेयरों में तेज तेजी और कुछ में तेज गिरावट देखने को मिली है।
इससे पता चलता है कि बाजार अब इंडेक्स के बजाय स्टॉक-स्पेसिफिक खबरों और नतीजों पर ज्यादा प्रतिक्रिया कर रहा है। एडवांस और डिक्लाइन का आंकड़ा लगभग बराबर रहना भी इसी ओर इशारा करता है कि बाजार में स्पष्ट तेजी या मंदी का माहौल नहीं है। इस समय तक शेयर बाजार में कुल 3,754 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दे रहा है। इसमें 1,718 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 1,808 शेयर गिरावट में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। 228 शेयरों में यथास्थिति दिखाई दे रही है, जबकि 99 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचे हैं, जबकि 62 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए हैं। बीएसई का मार्केट कैप इस समय लगभग 480.88 लाख करोड़ रुपए या 5.32 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर है।