सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी रेलवे स्टेशन के पास मिडघाट पर आज ट्रेन से टकराने से एक बाघ की मौत हो गई, जबकि दो शावक घायल हो गए। रेंजर महिपाल सिंह के अनुसार, बुधनी रेलवे स्टेशन के पास तीसरी रेलवे लाइन पर यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेस्ट की टीम, रेंजर आनन-फानन में मौके पहुंचे। भोपाल से वन विभाग ने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को उपचार के लिए बुलाया है।
वन विभाग की टीम ने मृत बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल दो शावकों का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

रेंजर महिपाल सिंह ने कहा कि ट्रेन से टकराकर कई वन्य जीव मौत की आगोश में जा चुके हैं। इसको देखते हुए पूर्व में ट्रेन के ट्रैक किनारे फेंसिंग लगाने का केंद्र सरकार ने फॉरेस्ट विभाग से कहा था। लेकिन, आज तक पटरियों एवं जंगल के बीच में जालीदार फेंसिंग लगाने का कार्य नहीं हो सका है। इसके कारण आए दिन वन्य प्राणियों के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
2024 में अब तक इतने बाघों की मौत
- 10 जनवरी 24 : पतोर रेंज चिल्हारी बीट के आर 421 के कुशहा नाल में 15 -16 महीने के बाघ शावक का एक महीना पुराना कंकाल पाया गया।
- 16 जनवरी 2024 : धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर नर बाघ शावक का शव मिला। जिसकी उम्र करीब 12 से 15 माह थी।
- 23 जनवरी 2024 : मानपुर बफर रेंज के पटपरिया हार पीएफ 313 में एक बाघिन का शव मिला।
- 31 जनवरी 2024 : बांधवगढ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के आरएफ क्रम 255 में गश्ती के दौरान एक बाघ मृत अवस्था में मिला।
- 29 फरवरी 2024 : पनपथा कोर के बघड़ो बीट में बाघ मृत मिला, जिसकी अनुमानित उम्र 5 से 6 साल की बताई गई। बाघ की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई।
- 02 मार्च 2024 : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज में तीन साल का बाघ मृत पाया गया। स्थान:- चपटा पटेरा, आरएफ 435, बीट पिटोर, रेंज पतौर
- 04 मार्च 2024 : पनपथा कोर रेंज के हरदी बीट कक्षा आरएफ 455 में बाघ का शव मिला।
- 25 मार्च 2024 : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा और खितौली रेंज में 2 बाघ शावकों की मौत।
- 15 जुलाई 2024 : सीहोर जिले के बुधनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर बाघ की मौत।
ये भी पढ़ें- कोंडागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबकसा की पहाड़ियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, नक्सलियों ने बनाए कुकर बम