Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
भोपाल। IAS Service Meet 2025 में दूसरे दिन प्रदेश के अधिकारियों ने बोट रेस, क्रिकेट, फुटबॉल, कुकिंग और अंताक्षरी में भाग लिया। इस दौरान उनके परिजनों ने उपस्थित होकर उत्साह बढ़ाया। दफ्तारों में व्यस्त रहने वाले अधिकारियों ने खेल के मैदान पर उतरकर पुरानी यादें ताजा की और मीट को एंजॉय किया। मीट के आखिरी दिन रविवार को साइक्लिंग, क्विज, टग ऑफ वॉर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही पुरस्कार वितरण भी होगा। शनिवार को हुई प्रतिनयोगिताओं की तस्वीरें देखें... 
पीएस इंडस्ट्री राघवेंद्र सिंह ने कुकिंग में पार्टिसिपेट किया

एसीएस हायर एजुकेशन अनुपम राजन

कलेक्टर पांढुर्णा नीरज वशिष्ठ

दिव्या शुक्ला और श्रीमन शुक्ला

कलेक्टर नीमच हिमांशु सिंह

अपर सचिव राजस्व गौतम सिंह

उप सचिव रत्नाकर झा

रीवा नगर निगम कमिश्नर सौरभ साेनवाने

लोकेश जाटव, अविनाश लवानिया और शशांक मिश्रा

टी. इलैया राजा एवं अन्य