मध्य प्रदेश

पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा दिन, CM शिवराज ने मंत्रियों के साथ किया पौधारोपण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कैबिनेट के सभी सदस्य बैठक में मौजूद हैं। बैठक के दूसरे दिन सीएम ने गत 3 से 11 जनवरी की अवधि में हुई विभागीय समीक्षा बैठकों के निर्देशों के परिपालन के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी मंत्रीगणों से प्राप्त की।

CM शिवराज ने लगाया आम का पौधा

पचमढ़ी में चिंतन बैठक के दूसरे दिन सीएम शिवराज ने आम का पौधा रोपित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐसा महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लाभ हमारी भावी पीढ़ियों तक को मिलता रहेगा। आप सभी वर्ष में कम से कम एक बार पौधरोपण जैसा पुनीत कार्य अवश्य करें।

नरोत्तम मिश्रा और तुलसी सिलावट साथ टहलते दिखे

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट होटल ग्लेन व्यू में सुबह साथ टहलते दिखे। बता दें कि दोनों मंत्री साथ में ही बस में बैठकर पचमढ़ी पहुंचे थे। होटल में भी साथ दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें – पचमढ़ी में ‘शिवराज सरकार’की बैठक में बड़ा फैसला, अप्रैल से दोबारा शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

संबंधित खबरें...

Back to top button