इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ‘हिट एंड रन’ केस : कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, बोनट पर लटका पति; 25 फीट तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। फिर पति को 25 फीट तक घसीटते ले गया और फरार हो गया। हादसे में पति की दोनों पैरों में फ्रेक्चर है। घटना ​​​​​​तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल रोड की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार (21 अप्रैल) शाम करीब 6 बजे पाटनीपुरा-मालवा मिल रोड पर हुई। किशोरी लाल कुशवाह (44) निवासी जगजीवनराम नगर पत्नी आशा के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। पाटनीपुरा से मालवा मिल चौराहे की ओर जाते समय पीछे से आ रही स्कॉर्पियो (एमपी-09 CX-9583) ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद पति-पत्नी बाइक से गिर गए। पति जब ड्राइवर से बात करने स्कॉर्पियो के सामने पहुंचा, तो उसने तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा दी। आरोपी ड्राइवर उसे करीब 25 फीट तक घसीटते ले गया। किशोरीलाल ने बोनट पकड़ रखा था, लेकिन फिर वह छूट गया और ड्राइवर गाड़ी सहित भाग निकला। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच में सामने आया कि, उनके एक पैर की हड्‌डी में फ्रैक्चर हुआ है, 23 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं घटना में पत्नी को मामूली चोट आई है।

गाड़ी मालिक की हुई पहचान

घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तुकोगंज पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मप्र परिवहन विभाग के अनुसार, गाड़ी नेहरू नगर के रहने वाले महेश सोजीराम दांगी के नाम से रजिस्टर्ड है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ये भी पढ़ें- लूट के शिकार सब्जी व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस पर थाने के चक्कर कटवाने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button