ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लूट के शिकार सब्जी व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस पर थाने के चक्कर कटवाने का आरोप

खंडवा। मथेला स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक सब्जी व्यापारी ने गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, 10 दिन पहले खालवा थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ 86 हजार रुपए की लूट हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रही थी। साथ ही बयान लेने के लिए रोज थाने के चक्कर कटवाए जा रहे थे, जिससे व्यापारी परेशान था।

लूट के बाद मंडी जाना छोड़ दिया

सब्जी व्यापारी शेख रफीक पिता बिस्मिल्लाह (60) बढ़ियातुला, जावर थाना क्षेत्र का निवासी था। परिजनों के अनुसार, रफीक सब्जी मंडी के लिए रोज सुबह 4 बजे निकल जाता था। लेकिन, जब से उनके साथ लूट की घटना हुई तब से उन्होंने मंडी जाना छोड़ दिया था। लेकिन शनिवार सुबह जब सभी सदस्य उठे तो वे घर पर नहीं दिखे और उनका मोबाइल भी बंद था। जब हमने उनको खोजना शुरू किया तो थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि मथेला स्टेशन के पास उनका शव मिला है। ये घटना शनिवार सुबह 6.33 बजे की बताई जा रही है।

17 अप्रैल को 86 हजार की हुई थी लूट

जानकारी के अनुसार, व्यापारी शेख रफीक के साथ 10 दिन पहले खालवा थाना क्षेत्र में 86 हजार रुपए की लूट हुई थी। 17 अप्रैल को जब वह व्यापार कर घर लौट रहे थे। इस दौरान गुलाई-धामा के बीच सुहागी कुंडिया नाले के पास उनके साथ लूट वारदात हुई थी। 6 नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उनके पास रखे 86 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे।

रोज थाने पर बुला रही थी पुलिस

परिजनों का कहना है कि इस घटना को लेकर रफीक काफी डरे हुए थे। उन्होंने खालवा थाने में उनके साथ लूट हुई की शिकायत भी की है। पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन बयान के लिए रोज थाने पर बुला रही थी। साथ ही रिकायत वापस लेने का भी दबाव बना रही थी। क्योंकि, बदमाश मूंदी और जावर पुलिस से फोन करवाते और कहते थे कि शिकायत वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारे बच्चों को झूठे केस में फंसवा देंगे।

ये भी पढ़ें- महाकाल के प्रसाद पैकेट पर विवाद : हाईकोर्ट ने मंदिर समिति को दी हिदायत, कहा- 3 महीने में निराकरण करें; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button