ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने किए हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस से मिली विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के दर्दपोरा क्रालपोरा के नांगरी वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

उन्होंने बताया कि हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में 8 एके मैगजीन, 445 कारतूस, एक पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन, 13 राउंड पिस्तौल कारतूस और एक हथगोला शामिल है।

BSF जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अबोहर सेक्टर में सादकी सीमा चौकी के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक-दो जुलाई की दरमियानी रात संदिग्ध गतिविधि दिखने पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चुनौती दी। उन्होंने बताया कि लेकिन उसके बाद भी घुसपैठिया बाड़ की ओर बढ़ता रहा, जिसके बाद जवानों ने तीन गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को मृत घुसपैठिये का शव मिला।

घुसपैठिया की उम्र 25 साल के करीब है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि घुसपैठिये की जेब से एक पाउच मिला जिसमें कुछ सिगरेट, लाइटर और एक इयरफोन था। फाजिल्का के पुलिस उपाधीक्षक सुबेग सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे बारामूला मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button