राष्ट्रीय

VIDEO: तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहे सत्येंद्र जैन, भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा; AAP ने दी सफाई

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। केजरीवाल सरकार के मंत्री का जेल से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने भी कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की थी।

मसाज का लुत्फ उठाते नजर आए सत्येंद्र जैन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन जेल में अपनी बैरक में ही मसाज का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने आप सरकार पर जेल नियमों का उल्लंघन करने और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है।

तिहाड़ से तीन CCTV फुटेज आए सामने

दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के कुल तीन वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तिहाड़ जेल के सेल नंबर 4, ब्लॉक A का सीसीटीवी फुटेज है। फुटेज 13 सितंबर, 14 सितंबर और 21 सितंबर 2022 का है।

इन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट, हेड और बॉडी मसाज कर रहा है। ED ने भी कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है।

AAP ने आरोपों पर दिया जवाब

इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। AAP के मुताबिक, जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रात को सत्येंद्र जैन कई बार बायपेप्स लगाकर भी सोते हैं। दवाइयों के साथ-साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का हिस्सा है। शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे। चूंकि जेल में जैन की तबीयत खराब हो जाती है, इसलिए उन्हें इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे।

DG और सुपरिंटेंडेंट को हटाया गया

सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को 14 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। तिहाड़ के DG संदीप गोयल को हटाकर उनकी जगह 4 नवंबर को संजय बेनीवाल को लाया गया था। उन पर तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 10 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था।

ईडी ने कुर्क की थी करोड़ों की संपत्ति

इस साल अप्रैल में ईडी ने जैन के रिश्तेदारों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने जैन और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 109 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़ें- AAP नेता सत्येंद्र जैन को अदालत से बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

क्या है मामला?

जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का काला धन भी ट्रांसफर किया। जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जैन के सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- ED Raid in Delhi : मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर ED की छापेमारी, 2.83 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले

गौरतलब है कि, 57 साल के जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button