राष्ट्रीय

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए दिया गया कमरा, भाजपा ने कहा – हनुमान मंदिर भी बनाओ

भाजपा के अन्य नेताओं ने कहा- वे निर्णय से सहमत नहीं

रांची। झराखंड विधानसभा की नई बिल्डिंग में नमाज अदा करने के लिए कमरा दिया गया है। इस कमरे के अलॉटमेंट के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। अब भाजपा का कहना है कि विधानसभा भवन में हनुमान मंदिर भी बनवाया जाए।
झारखंड के नई विधानसभा भवन में नमाज के लिए कमरा संख्या TW-348 आवंटित किया गया है। इसका आदेश 2 सितंबर के जो जारी किया गया। कमरे के आवंटन के बाद पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि वे नमाज के लिए कमरा देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए। वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए।
वहीं भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा को लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए। नमाज के लिए कमरा आवंटित करना गलत है, हम इसके खिलाफ हैं।

भाजपा के ही नेता अनंत ओझा का कहना है कि ये क्या स्पीकर साहब, अब राज्य की सबसे बड़ी पंचायत भी तुष्टिकरण को पोषित करने की राह पर? झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कक्ष। झारखंड की जनता सब देख रही है। सर्वधर्म समभाव की मूल आत्मा को कलंकित करने वाला निर्णय।

संबंधित खबरें...

Back to top button