जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में दिल दहला देने वाली घटना : मां और दो बच्चों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर पति का शव मिला, इलाके में मचा हड़कंप

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला और दो बच्चों का शव घर में मिला। वहीं, पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना के बाद पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की। इसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूद गया। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान संगीता चौधरी और उसके दो मासूम बच्चे ऋषभ (8 वर्ष), निखिल चौधरी (6 वर्ष) के रूप में हुई है। पति का नाम राकेश चौधरी है। राकेश मूल रूप से तिघरा गांव का रहने वाला था।

किराये मकान में रहता था परिवार

पुलिस ने बताया कि मामला सतना जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद इलाके का है। बताया जा रहा है कि राकेश चौधरी ने कल ही मकान किराये पर लिया था और ठीक अगले दिन ये वारदात हुई। मृतक सतना में रहकर मजदूरी का काम किया करता था।

कमरे में खून से लथपथ मिले मां और 2 बच्चों के शव

पुलिस की टीम जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो कमरे के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरे में फर्श पर मां और उसके दोनों बच्चों का शव खून से लथपथ मिला। मौके पर एसपी आशुतोष गुप्ता, सीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह, फॉरेंसिक वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand : केदारनाथ की BJP विधायक शैला रानी रावत का निधन, CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

संबंधित खबरें...

Back to top button