जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, वैवाहिक कार्यक्रम में आया अटैक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे खजुराहो में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे, जहां उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। इस खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर है।

खाने की प्लेट उठाते ही अचानक नीचे गिरे

सतना के वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव खजुराहो के होटल क्लार्क में भाजपा नेता रविन्द्र सेठी के भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब वे खाने की प्लेट उठाने पहुंचे, तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत खजुराहो के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई।

‘लक्ष्मी भाई’ के नाम से थी पहचान

सतना जिले में लक्ष्मी यादव को लोग ‘लक्ष्मी भाई’ के नाम से जानते थे। उनका व्यवहार सरल, सौम्य और सभी से मित्रतापूर्ण था, जिसके कारण वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे। उम्र में बड़े उन्हें ‘लक्ष्मी भाई’ और छोटे ‘भाई’ कहकर संबोधित करते थे।

राजनीतिक और सामाजिक योगदान

लक्ष्मी यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। वे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में समाज के वंचित वर्गों की आवाज उठाते रहे। उनकी सामाजिक सक्रियता और सेवा के प्रति निष्ठा उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती थी। हाल ही में वे प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में जलयोग करने पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बीजेपी में शोक की लहर

लक्ष्मी यादव के निधन की खबर से पार्टी में गहरा शोक है। उनके जाने से बीजेपी को एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक नुकसान हुआ है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button