Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। वे सोमवार से कार्यभार संभाल चुके हैं। 2500 से अधिक उम्मीदवारों में से चुने गए संजोग, ICC के इतिहास में सातवें CEO बने हैं। यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब क्रिकेट को ओलिंपिक में एक नियमित खेल के रूप में शामिल करने की तैयारियां तेज हो रही हैं।
इस शीर्ष पद के लिए मार्च 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 25 देशों से कुल 2500 से अधिक आवेदन आए। ICC की HR और रेम्यूनरेशन कमेटी ने पहले 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया। इसके बाद नॉमिनेशन कमेटी ने अंतिम चयन किया। इस समिति में इमरान ख्वाजा (ICC डिप्टी चेयरमैन), रिचर्ड थॉम्पसन (ECB चेयरमैन), शम्मी सिल्वा (श्रीलंका क्रिकेट प्रेसिडेंट) और देवजीत सैकिया (BCCI सचिव) शामिल थे। सभी बोर्ड सदस्यों ने संजोग गुप्ता के नाम पर सर्वसम्मति जताई।
संजोग गुप्ता वर्तमान में जियो स्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के CEO थे। उन्हें मीडिया, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और डिजिटल रणनीति के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी। 2010 में वे स्टार इंडिया से जुड़े और 2020 में डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड बने। 2024 में वायाकॉम-18 और डिज्नी स्टार के मर्जर के बाद उन्हें जियो स्टार स्पोर्ट्स का CEO नियुक्त किया गया।
ICC चेयरमैन जय शाह ने संजोग गुप्ता की नियुक्ति पर कहा, “संजोग के पास खेलों की रणनीति, कमर्शियलाइजेशन और मीडिया की बेहतरीन समझ है। उनके पास क्रिकेट फैंस की मानसिकता को समझने की अद्भुत क्षमता है। हमारा उद्देश्य क्रिकेट को कोर मार्केट (जैसे भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) से बाहर नई जगहों पर पहुंचाना है और ओलिंपिक में इसे नियमित खेल बनाना है। इसमें संजोग अहम भूमिका निभाएंगे।”
नए CEO के रूप में अपनी नियुक्ति पर संजोग गुप्ता ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है कि मैं ICC की बागडोर ऐसे समय में संभाल रहा हूं, जब क्रिकेट वैश्विक स्तर पर विस्तार की ओर अग्रसर है। करीब 2 अरब फैंस इस खेल को प्यार करते हैं। LA 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी, महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और टेक्नोलॉजी का बढ़ता उपयोग आदि इन सब में योगदान देना एक प्रेरणादायक जिम्मेदारी है। मैं ICC के सभी सदस्य बोर्ड्स के साथ मिलकर क्रिकेट के अगले युग का निर्माण करूंगा।”