Naresh Bhagoria
25 Nov 2025
भोपाल। अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल हो गया है। उन्होंने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जाहिर करते हुए निंदा की है। वहीं, राष्ट्रीय सनातन सेना ने IAS संतोष वर्मा का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा इस तरह के बयान समाज को तोड़ने का काम करते हैं। जिस तरह से ब्राह्मण समाज को टारगेट करके बहन-बेटियों के लिए जो बयान दिया है। इस तरह की गलत टिप्पणी की है, वह घोर निंदनीय है। क्योंकि किसी भी समाज की बहन बेटी, सर्व समाज के लिए सम्मान का विषय है। इस तरह से ये अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए बहन-बेटियों को टारगेट कर रहा है, यह घोर निंदनीय है। राष्ट्रीय सनातन सेना भारत, शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री से कहती है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करें नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। कोई भी व्यक्ति आईएएस संतोष वर्मा का जो भी मुंह कला करेगा उसे 51000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस आतंकवादी का मुंह काला होना ही चाहिए।
आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का बेटियों पर दिए बयान पर सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं रिटायर्ड IAS डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि इससे घटिया निर्दिष्ट और निंदनीय बयान नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति को सामाजिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है। जो अपनी बेटी और दूसरे की बेटी में इतना फर्क करता हो, ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। अजाक्स, सपाक्स, ओबीसी सबको बहिष्कार करना चाहिए, FIR होना चाहिए और गिरफ्तार करना चाहिए। सरकार को भी ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करना चाहिए।
इस संबंध में IAS संतोष वर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। 27 मिनट के भाषण से जानबूझकर 9 सेकंड का वायरल किया गया। असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में ये सब किया गया है। मेरी बेटी की शादी भी दूसरे समाज में हुई है। मैंने दान नहीं, कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था। मैं खुद सनातनी हूं और खूब पूजा-पाठ करता हूं।