Garima Vishwakarma
18 Jan 2026
टेक डेस्क। ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों प्लेटफॉर्म प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra पर जबरदस्त ऑफर दे रहे हैं। यूजर्स को 20 से 25 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। ऐसे में सवाल यह है कि फोन सबसे कम कीमत पर कहां उपलब्ध है। आइए जानें ऑफर्स और फीचर्स का पूरा हिसाब-किताब।
बता दें कि, फ्लिपकार्ट पर Galaxy S25 Ultra 5G की कीमत 1,29,999 रुपए से घटकर 1,09,999 रुपए हो गई है। बैंक ऑफर्स के तहत 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 3,000 रुपए कैशबैक मिल रहा है। सभी ऑफर्स लागू होने पर फोन की प्रभावी कीमत लगभग 1,05,999 रुपए पड़ती है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में अच्छे कंडीशन वाले पुराने फोन पर 58,000 रुपए तक का बोनस भी मिल सकता है।
अमेजन पर Galaxy S25 Ultra सबसे कम 1,05,000 रुपए में उपलब्ध है। जो फ्लिपकार्ट की तुलना में बेहतर डील बनाता है। यहां HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट और Federal Bank की EMI पर 3,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिलती है। इन सभी ऑफर्स को जोड़ने के बाद अमेजन पर फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। जिससे यह फ्लिपकार्ट के मुकाबले ज्यादा किफायती साबित होता है।
Galaxy S25 Ultra प्रीमियम फीचर्स के साथ टॉप स्मार्टफोन बन चुका है। इसमें 6.9-इंच QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है। फोन 12GB रैम, 1TB स्टोरेज, 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी, 50MP 5x टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो शामिल हैं। यह 8K वीडियो, AI एडिटिंग और 7 साल के अपडेट सपोर्ट के साथ भविष्य-ready डिवाइस है।
अगर बैंक ऑफर्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हैं तो फ्लिपकार्ट बेहतर विकल्प है। वहीं, सबसे कम कीमत की तलाश में अमेजन थोड़ा ज्यादा किफायती साबित होता है। ब्लैक फ्राइडे सेल में Galaxy S25 Ultra अब तक की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहा है इसलिए इसे खरीदने का यह शानदार मौका है।