ताजा खबरमनोरंजन

लाइव शो में इमोशनल हुए Samay Raina, बोले- मैं अभी बहुत परेशान हूं, ‘India’s Got Latent’ को लेकर नहीं दिया कोई बयान 

कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पिछले कुछ दिनों से काफी विवादों में हैं। हाल ही में अपने एक लाइव शो के दौरान समय भावुक होते नजर आए। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि मैं इस समय बहुत परेशान हूं। आगे उन्होंने कहा- ‘जाने से पहले आप लोगों से 1-2 बातें करना चाहता हूं। पहली बात, यहां आने के लिए आप सभी का शुक्रिया। दूसरा कि मैं इस वक्त बहुत परेशान हूं।’उनके इस बयान के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कोई बयान नहीं दिया। 

क्या है पूरा मामला 

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। 8 फरवरी को समय ने अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। एपिसोड सामने आने के बाद शो और इससे जुड़े लोगों की आलोचना होने लगी। रणवीर के खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में FIR दर्ज हुई, वहीं शो में शामिल समय रैना समेत 30 अन्य गेस्ट्स पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।

समय रैना ने डिलीट किए शो के एपिसोड्स 

हाल ही में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने के मामले में समय रैना को साइबर पुलिस ने समन जारी किया था। पुलिस ने उनके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की अपील भी खारिज कर दी थी। 

विवाद बढ़ने के बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने सारे वीडियो अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।’

ये भी पढ़ें- ICC Rankings : विराट कोहली की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग, टॉप 5 में वापसी, गिल शीर्ष पर बरकरार

संबंधित खबरें...

Back to top button