अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारत के मुरीद हुए सैम ऑल्टमैन, कहा- AI एडॉप्शन और क्रिएटिविटी के मामले में दुनियाभर में इंडिया सबसे आगे

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत की जबरदस्त क्रिएटिविटी और एआई अपनाने को अपनाने को लेकर सराहना की है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत एआई एडॉप्शन और क्रिएटिविटी के मामले में दुनिया से आगे निकल रहा है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ओपनएआई का नया 4ओ इमेज जेनरेशन टूल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो स्टूडियो घिबली स्टाइल के एनीमेशन बनाता है। इसे भारत में भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।

एआई एडॉप्शन में भारत सबसे आगे

सैम ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें भारत में एआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, “हमें क्रिएटिविटी का एक्सप्लोजन देखना बेहद पसंद है और भारत दुनिया से आगे निकल रहा है।” उन्होंने यह भी माना कि भारत तेजी से टेक्नोलॉजी और एआई को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

घिबली स्टाइल का बढ़ता ट्रेंड

ओपनएआई के नए इमेज जेनरेशन टूल की मांग में तेजी आई है, जो स्टूडियो घिबली स्टाइल के एनीमेशन तैयार करता है। यह फीचर हाल ही में चैटजीपीटी के लिए प्रोडक्ट अपडेट के तहत जारी किया गया था। इस नए ट्रेंड ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और कई भारतीय कलाकार इसे अपना रहे हैं।

क्रिकेट थीम बेस्ड पर शेयर किया खुद का पोर्टेट

ऑल्टमैन ने अपनी पोस्ट में खुद का एक एआई-जनित क्रिकेट थीम-बेस्ड पोर्ट्रेट भी शेयर किया, जिसमें वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में दिख रहे थे। उन्होंने इसके लिए इस्तेमाल किए गए प्रॉम्प्ट को भी साझा किया,’Sam Altman as a cricket player in anime style.’

घिबली स्टाइल एआई आर्ट से बढ़ी चैटजीपीटी की मांग

सैम ऑल्टमैन ने बताया कि चैटजीपीटी को लेकर यूजर्स की भारी मांग देखने को मिल रही है, खासकर घिबली स्टाइल एआई आर्ट के चलते। उन्होंने संकेत दिया कि इस फीचर का दूसरा वर्जन भी जल्द आ सकता है, जिसके लिए यूजर्स शायद अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं।

ओपनएआई की अपकमिंग रिलीज में हो सकती है देरी

ऑल्टमैन ने बताया कि ओपनएआई की अगली रिलीज को लेकर कुछ देरी हो सकती है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “हम स्थिति को अपने नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अपकमिंग रिलीज में कुछ देरी होगी। कुछ सेवाएँ धीमी भी हो सकती हैं, क्योंकि हम क्षमता चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।”

आंध्र प्रदेश सरकार ने सैम ऑल्टमैन को दिया निमंत्रण

सैम ऑल्टमैन की भारत की तारीफ के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें अमरावती आने का निमंत्रण दिया है। नायडू चाहते हैं कि ऑल्टमैन राज्य का दौरा करें और एआई-ड्रिवन एडवांसमेंट के अवसरों पर अपनी राय साझा करें।

ये भी पढ़ें- कनाडा ने US को व्यापारिक गठबंधन से बाहर करने के दिए संकेत, पीएम मार्क कार्नी बोले- अगर अमेरिका नेतृत्व नहीं करेगा, तो हम करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button