Garima Vishwakarma
31 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
27 Dec 2025
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने 59 साल की उम्र में अपनी शादी को लेकर फिर से सुर्खियां बटोरी है। हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई के जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट कर कुछ ऐसा लिखा। जिसे देखकर लग रहा है कि वह शादी करना चाहते है।
सलमाल खान ने अपने बहनोई और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के बर्थडे पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक अतुल, मेरे ब्रदर इन लॉ (जीजा) मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, मैं तुमसे प्यार करता हूं, तुम सबसे अच्छे पति और पिता हो, अब क्या तुम वही आदमी बन सकते हो जिसे मैं जानता था, एक दिन मैं वही आदमी बनूंगा जो तुम हो, वेक अप ब्रदर।
सुपरस्टार सलमान खान का नाम ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी टॉप एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है। यहां तक की संगीता बिजलानी के साथ तो उनके शादी के कार्ड तक छप गए थे। लेकिन किसी कारण से उनकी शादी नहीं हो पाई जिसके बाद अब सलमान के लेटेस्ट पोस्ट देख उन्होंने पोस्ट कर फैंस को अपनी शादी का हिंट दिया है।
भाईजान के इस पोस्ट से फैंस कमेंट कर रहे है। एक यूजर्स ने लिखा, यानी एक दिन सलमान खान की भी शादी हो जाएगी, दूसरे यूजर्स ने लिखा मतलब भाई शादी करना चाहते हैं। इसे देख लगता है कि लोगों को उनकी शादी को इंतजार है।
हालांकि सलमान खान पहले भी अपनी शादी को लेकर इस तरह के संकेत दे चुके है। उनकी यूलिया वंतूर के साथ अक्सर रिलेशनशिप होने की अफवाहें छाई रहती है। सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे। यह फिल्म जून 2020 में गलवाल घाटी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई हाथापाई पर आधारित है।