Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में लंबे समय बाद एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म आई है, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है, जो बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं। फिल्म की सफलता के बाद चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो गया।
चंकी पांडे अपने भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के सक्सेस से फूले नहीं समा रहे। हाल ही में उन्होंने एक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें पांडे फैमिली की तारीफ थी और कपूर-खान खानदान पर तंज कसा गया था।
पोस्ट का कैप्शन था- कपूर और खानों की दुनिया में, पांडे सेलेब्स आ गए। उस पोस्ट को चंकी पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में न सिर्फ शेयर किया बल्कि कैप्शन में हार्ट इमोजी भी बनाया।

इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की भी बहस छिड़ गई कि कौन सा नेपो-किड असल में एक अच्छा एक्टर है। इसके अलावा यूजर्स इस पर भी चर्चा करने लग गए कि कपूर और खान को पांडे परिवार टक्कर देने को तैयार हैं। यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है, जिसमें वह अपनी एक्टींग से सभी को सरप्राइज कर रहे है। उनका गुस्सा और प्यार सब कुछ स्क्रीन पर साफ झलकता है। अनीत पड्डा ने अपने किरदार में बहुत सादगी दिखाई है। उनकी आवाज और आंखों के जरिए जो दर्द बाहर आता है, वो दिल को छूता है। दोनों को खूब पंसद किया जा रहा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने पहले दिन लगभग 21 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 24 करोड़ बटोरे। इस तरह सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म की कुल कमाई 45 करोड़ पहुंच गई है। माना जा रहा है कि रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।