ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

Saif Ali Khan Case : पुलिस ने संदिग्ध को छोड़ा, कहा- जिसे पकड़ा उसका हमले से लेना-देना नहीं…

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। फिलहाल, अब पुलिस ने उसे यह कहकर छोड़ दिया कि उसका केस से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने बताया कि इस केस में अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

शाहरुख के घर पर भी की रेकी

शुक्रवार सुबह 11 बजे के आस-पास पुलिस ने शाहिद नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। उसपर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 से ज्यादा केस दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने शाहिद से पूछताछ कर उसको छोड़ दिया है। दरअसल, 14 जनवरी की रात को कोई व्यक्ति शाहरुख खान के घर में लोहे की सीढ़ी लगाकर अदंर झांकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो असफल रहा।

इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि शाहरुख के घर पर रेकी करने वाला और सैफ पर हमला करने वाला कहीं एक ही व्यक्ति तो नहीं…?

घर में घुसकर एक्टर पर हुआ जानलेवा हमला

सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की दरमियानी रात करीब 3 बजे उनके बांद्रा स्थित आपर्टमेंट पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात आरोपी ने उनपर चाकू से 6 वार किए। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। अब उनकी हालात में सुधार बताया जा रहा है।

सैफ को हो सकता था पैरालाइसिस : डॉक्टर

सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, सैफ अब ठीक हैं। उनकी पीठ में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा था, जिसे निकाल लिया गया है। अब वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर ने ये भी बताया कि अगर पीठ वाला घाव थोड़ा और गहरा होता तो उन्हें पैरालाइसिस भी हो सकता था।

तैमूर-जेह के कमरे में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 जनवरी की रात सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुई। जेह बाबा की नैनी एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई चोरी की मुख्य गवाह हैं। उसने अपने बयान में बताया कि, चोर जेह बाबा के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह एक करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे थे। बीच-बचाव में उन्हें और सैफ अली खान को चोट आई थी। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।

ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे सारा-इब्राहिम

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, सैफ के घर से 3 हाउस मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था। इस दौरान मेड ने बताया कि, हमले के समय घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे। हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान मौके पर पहुंचे और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था और उस समय कोई ड्राइवर भी मौजूद नहीं थी। इसलिए वे दोनों सेफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। सारा और इब्राहिम उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं।

हमले के वक्त कहां थीं करीना

हमले के वक्त सैफ अली खान के परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी करती नजर आईं। तीनों ने साथ में डिनर किया था, और करीना ने अपनी बहन करिश्मा की पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर किया था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सैफ पर हमले के समय करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ थीं या घर वापस आ चुकी थीं।

सैफ के घर से मिली पुश्तैनी तलवार

मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान सैफ के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है, जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है। हालांकि, अब तक इस बारे में उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button