अहमदाबाद। शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (24 रन देकर 3 विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस इस जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। साई सुदर्शन की 53 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के जड़ित पारी से गुजरात टाइटन्स छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। साई सुदर्शन का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और तीसरा अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर और एम शाहरुख खान ने 36-36 रन, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।