Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्र की बाइक के पेट्रोल टैंक के नीचे तीन फीट लंबा जहरीला रसेल वाइपर सांप छिपा मिला। हैरानी की बात यह रही कि छात्र करीब दो घंटे तक उसी बाइक पर शहर में घूमता रहा, जिसमें यह घातक सांप छिपा हुआ था। गनीमत रही कि वक्त रहते सर्विस सेंटर पर सांप दिखाई दे गया और स्नेक कैचर ने उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया।
घटना डॉ. हरीसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सागर की है। यहां बीए का छात्र लकी मंगलवार सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचा और अपनी बुलेट बाइक पार्किंग में खड़ी करके क्लास में चला गया। क्लास के बाद लौटने पर गार्ड ने लकी को बताया कि उसकी बाइक के आसपास सांप देखा गया है। लकी ने पहले बाइक को स्टार्ट कर धूप में खड़ा कर दिया, सोचा शायद सांप निकल गया होगा। काफी देर हिलाने-डुलाने पर भी सांप नजर नहीं आया, तो वह दोस्तों के साथ बाइक लेकर घूमने निकल गया।
करीब दो घंटे तक शहर में घूमने के बाद लकी बाइक को धुलवाने के लिए एक सर्विस सेंटर पहुंचा। जब बाइक की सफाई शुरू हुई, तभी एक मैकेनिक की नजर पेट्रोल टैंक के नीचे छिपे सांप पर पड़ी। यह देख कर सर्विस सेंटर पर हड़कंप मच गया। लोग घबरा गए और बाइक से दूर हट गए। इसके बाद स्नेक कैचर अकील बाबा और उनके बेटे असद खान को बुलाया गया।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि सांप बाइक की सीट के नीचे जा छिपा था। उन्होंने मैकेनिक से सीट और टैंक खुलवाया और सावधानीपूर्वक रसेल वाइपर को पकड़ा।
अकील बाबा ने बताया कि यह रसेल वाइपर (Russell’s Viper) प्रजाति का सांप था, जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसकी लंबाई करीब तीन फीट थी। यदि यह किसी को डस ले, तो शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं और व्यक्ति की जान भी जा सकती है।