
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 का एक ऐतिहासिक लम्हा सोमवार रात जयपुर में दर्ज हुआ, जब महज 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए टी-20 इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज को मिडविकेट पर जोरदार छक्का जड़कर शतक पूरा किया। वैभव की इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया, बल्कि देश-दुनिया के क्रिकेट दिग्गजों को भी उनका मुरीद बना दिया।
सचिन तेंदुलकर ने की खुलकर सराहना
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्लेबाजी की गति, लेंथ का जल्दी अनुमान लगाना और अपनी पूरी शक्ति गेंद पर लगा देना उनकी शानदार पारी का नुस्खा था। 38 गेंदों में 101 रन – बहुत शानदार।”
यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा
इस पारी के साथ सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्टार यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सूर्यवंशी का तब जन्म भी नहीं हुआ था जब पठान ने 2009 में 37 गेंदों में टी20 शतक जड़ा था, जबकि वैभव ने 35 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया।
पठान ने भी X पर लिखा– “एक भारतीय का आईपीएल में सबसे तेज शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए युवा वैभव सूर्यवंशी को बहुत-बहुत बधाई! खास बात ये कि उन्होंने भी RR के लिए ही यह कारनामा किया।”
“नाम याद रखें – वैभव सूर्यवंशी”: युवराज सिंह
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा –“आप 14 की उम्र में क्या कर रहे थे? यह बच्चा दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना बिना पलक झपकाए कर रहा है! नाम याद रखें – वैभव सूर्यवंशी।” वह निडर रवैये के साथ खेल रहा है। अगली पीढ़ी को चमकते देखकर गर्व है।’
भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार”: श्रीकांत
पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने वैभव की परिपक्वता की तारीफ करते हुए कहा –“14 की उम्र में जब बच्चे आइसक्रीम खा रहे होते हैं, तब वैभव ने दावेदार टीम के खिलाफ सेंचुरी ठोक दी। हम भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार को देख रहे हैं।”
अन्य दिग्गजों की प्रतिक्रिया
- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी: “क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है। चमकते रहो भाई।”
- महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज: “इतिहास बनते देखा, बड़ी सहजता से 35 गेंद पर शतक जड़ा। बहुत अच्छा खेला चैंपियन।”
- क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इयान बिशप: “आज की रात बिल्कुल दिमाग हिला देने वाली थी। उम्मीद है हम उनकी प्रशंसा में बहुत आगे न बढ़ जाएं।”
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हो गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी पारी को ‘क्लास’ बता दिया।
- भारतीय T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी वैभव की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाकई हैरान करने वाली है।