
कीव। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिस चलते शांति की तमाम कोशिशें मजह दिखावा लग रही हैं। दोनों देशों के बीच एक बार फिर हिंसा ने जोर पकड़ लिया है। जानकारी सामने आ रही है कि शनिवार रात रूस ने यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक उन्होंने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने में सफलता पाई, लेकिन इसके बावजूद हमले में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की जान चली गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए।
तीन साल में सबसे बड़ा ड्रोन अटैक
यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया है कि पिछले तीन सालों में यह रूस की ओर से किया गया सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इससे पहले 17 मई को रूस ने 273 ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया था, जो उस समय तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा था। लेकिन शनिवार का हमला इससे भी बड़ा और विनाशकारी साबित हुआ।
जेलेंस्की ने ट्रंप से की अपील
हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “अमेरिका और बाकी दुनिया की चुप्पी पुतिन को और साहसी बना रही है। रूस का यह आतंकवादी हमला वैश्विक प्रतिबंधों के लिए पर्याप्त है।”
कैदियों की अदला-बदली के बीच हुआ हमला
यह हमला उस वक्त हुआ, जब यूक्रेन और रूस के बीच कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया चल रही है। दोनों देश 1000-1000 कैदियों को रिहा करने के लिए सहमत हुए हैं। इसके तहत 24 मई को दोनों पक्षों ने 307-307 कैदियों को छोड़ा था और अब 25 मई को 303-303 कैदियों की रिहाई की गई।
अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली
रूस के रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस कैदी अदला-बदली की जानकारी टेलीग्राम पर साझा की। जेलेंस्की ने लिखा, “हम हर एक यूक्रेनी को रूस की कैद से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उम्मीद है कल और रिहाई होगी।”
इससे पहले 23 मई को 390-390 कैदियों की अदला-बदली हुई थी। इस तरह तीन दिन में कुल 1000-1000 कैदियों की रिहाई का लक्ष्य रखा गया है।