व्यापार जगत

Rules Changes From July : 1 जुलाई से हुए ये 7 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

जुलाई 2022 महीने की शुरुआत के साथ ही वित्तीय लेनदेन से जुड़े सात बड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इनमें क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर टीडीएस, आधार-पैन कार्ड लिंक और डीमैट केवाईसी आदि शामिल हैं। इसलिए जरूरी है कि आपको नियमों की जानकारी पहले से ही हो।

क्रिप्टोकरेंसी पर अब एक फीसदी TDS

क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की ओर से 30 फीसदी का टैक्स लगाए जाने के बाद अब 1 जुलाई से क्रिप्टो निवेशकों को एक और झटका लगने वाला है। बता दें कि जुलाई से निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा, फिर चाहे वो क्रिप्टो असेट लाभ में बेचा गया हो या नुकसान में।

आधार-पैन लिंक करने के लिए अब 1000 रुपए चार्ज

1 जुलाई से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए आपको 1,000 रुपए देने होंगे। 30 जून तक ये काम 500 रुपए में हो जाता था। अब आपको 500 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

महंगाई से जूझ रही जनता के लिए जुलाई का महीना राहत लेकर आया है। सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की है। आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं। 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत अब 2,021 रुपए होगी, पहले यह 2,219 रुपए थी।

तोहफे पर देना होगा 10% TDS

कारोबार और विविध व्यवसायों से प्राप्त होने वाले गिफ्ट पर 01 जुलाई 2022 से 10 फीसदी टीडीएस देना पड़ेगा। ये टैक्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों पर भी लागू होगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए टीडीएस देना तब जरूरी होगा जब किसी कंपनी की ओर से मार्केटिंग के उद्देश्य गिफ्ट दिया गया हो, जबकि डॉक्टरों को मिलने वाली मुफ्त दवा के सैंपल, विदेशी फ्लाइट टिकट या अन्य महंगे गिफ्ट पर यह नियम लागू होगा।

डीमैट अकाउंट की KYC अपडेट नहीं कर पाएंगे

यदि आपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए KYC को पूरा नहीं किया है, तो आज के बाद आप KYC अपडेट नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले डीमैट खातों के लिए KYC को 31 मार्च 2022 तक पूरा करना था, लेकिन सेबी ने इसकी समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दी थी।

दो पहिया वाहन खरीदना होगा महंगा

दोपहिया वाहन 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ब्रांड्स की कीमतों को 3 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। हीरो मोटकॉर्प ने बढ़ती महंगाई और रॉ मटेरियल की कीमतों में तेजी के चलते दाम बढ़ाए हैं।

एसी के दाम भी बढ़ेंगे

दोपहिया वाहनों के साथ ही 1 जुलाई से देश में एसी भी महंगे हो जाएंगे। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी ने एयर कंडीशनर्स (एसी) के लिए एनर्जी रेटिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे। जिसके बाद 5 स्टार एसी की रेटिंग घटकर सीधे 4 स्टार हो जाएगी। नई एनर्जी एफिशिएंसी लागू के बाद एसी की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button