ताजा खबरराष्ट्रीय

सपा सांसद के बयान पर बवाल, रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना का हमला, जमकर तोड़फोड़ और पथराव

आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमला कर दिया। सांसद द्वारा राज्यसभा में दिए गए एक बयान से गुस्साए हजारों करणी सेना कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर उनके आवास पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

करणी सेना का उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर भी हमला

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी 40 से 50 कुर्सियों को तोड़ दिया और मेन गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। उन्होंने बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।

इस घटना के दौरान करणी सेना और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख लाठीचार्ज किया, लेकिन स्थिति फिर भी नियंत्रण में नहीं आई। कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पैर टूटा

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राणा सांगा जी के सम्मान में आज आगरा में इतिहास लिखा गया। पुलिस के लाठीचार्ज में मेरा पैर टूट गया है।”

करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने भी एक वीडियो जारी कर सांसद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सांसद रामजी लाल सुमन ने हमारे महापुरुष और पूर्वजों को गाली दी है। उनके आवास की हर ईंट पर राणा सांगा का नाम लिखना होगा। इस बार माफ नहीं करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सांसद को माफी मांगनी है तो उन्हें रुपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर क्षमा याचना करनी होगी।

क्या कहा था सांसद रामजी लाल सुमन ने

दरअसल, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में कहा था, “अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं?”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग लगातार मुसलमानों पर बाबर से जुड़ी बातें थोपते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि बाबर को भारत में लाने वाले राणा सांगा ही थे। उनके इस बयान के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सांसद के घर की घेराबंदी

स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सांसद के घर के दोनों गेट बंद करा दिए हैं और स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी घर से बाहर न निकले। पुलिस की भारी तैनाती की गई है ताकि दोबारा हिंसा न भड़के। इसी दौरान, जिस स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम चल रहा था, वह घटनास्थल से मात्र एक किमी दूर था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष पर भड़के राहुल गांधी, कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया जाता, पता नहीं सदन कैसे चल रहा

संबंधित खबरें...

Back to top button