
भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में आज दोपहर तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 3.79 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप का मैनेजर, मनोज भावसार, बैंक में जमा करने के लिए पैसे लेकर जा रहा था। जैसे ही वह पंप से 100 मीटर दूर बाइक पर सवार हुआ, बदमाशों ने उसे रोक लिया।
इस दौरान एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वह अंधा हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग गए। भावसार ने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन तब तक बदमाश गायब हो चुके थे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी सुंदर सिंह समेत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले हैं और इलाके में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे डीसीपी सुंदर सिंह का कहना है कि क्राइम ब्रांच, साइबर, खजूरी सड़क, बैरागढ़ और परवलिया थाने की पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।