स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल का 2024 सेशन शुरू होने वाला है। क्रिकेट फैंस साल भर इस लीग का इंतेजार करते हैं और अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करते हैं। इस साल का पहला आईपीएल मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं, टीम मुंबई इंडियंस में ऐसे बदलाव हुए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'RIP Hardik Pandya' ट्रेंड होने लगा। जिसका सीधा कनेक्शन रोहित शर्मा से है।
एक्स पर ट्रेंड कर रहा है 'RIP Hardik Pandya'
आईपीएल 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। उसी के बाद से मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें उन्होंने एक ट्वीट दिखाकर टीम मुंबई इंडियंस के कैप्टन को लेकर जानकारी दी।
हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई इंडियंस के कैप्टन
इस बार मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहिच शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या होंगे। इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है। इसी के बाद से रोहित शर्मा के फैंस नाराज होकर एक्स पर हैशटैग 'RIP Hardik Pandya' चला रहे हैं। वे रोहित शर्मा के योगदान को भी याद दिला रहे हैं। टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद, कप्तानी से रोहित को अचानक हटाए जाने पर मुंबई इंडियंस के फैंस खुश नहीं है।
गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए थे हार्दिक
बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 और 2023 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था। लेकिन IPL 2024 से पहले ही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में वापिस चले गए। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने दो सीजन फाइनल में जगह बनाई और आईपीएल 2022 में तो टीम खिताब जीतने में सफल भी रही।
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1769614119261622593?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1769614119261622593%7Ctwgr%5Eb9fc8231aeaa05bdfd293106e7cabc89ac0f99d4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fsports%2Fcricket%2Fgujarat-titans-captain-join-team-before-ipl-2024-social-media-2024-03-18-1031841
गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम के नए कैप्टन की जानकारी देते हुए लिखा, गिल का घर में स्वागत है। हमारा कप्तान आ गया है। बता दें कि गिल ने इससे पहले आईपीएल में कप्तानी नहीं की है। लेकिन गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए भी हैं।
ये भी पढ़ें WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी महिला प्रीमियर लीग की विजेता, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को दी आठ विकेट से शिकस्त