
रीवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रीवा से सामने आया है। जेपी बाईपास के पास शनिवार शाम को दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है। शवों को ट्रक से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 5:30 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 पर हुई। एक ट्रक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सतना की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा था। तभी अचानक दोनों ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर की जलकर मौत हो गई। आग को बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है।