भोपालमध्य प्रदेश

JMB के आतंकियों से पूछताछ में खुलासा : नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोलकाता से जुड़े हैं तार, पुलिस को मिला एक और वीडियो

भोपाल। राजधानी में पकड़े गए JMB संदिग्धों से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि आतंकियों के तार कोलकाता से जुड़े है। जांच के लिए पुलिस की टीम भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़े गए JMB के 4 आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा

संदिग्धों के पास मिला वीडियो

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल से पकड़े JMB संदिग्धों के तार कोलकाता से जुड़ रहे हैं। इसकी जांच के लिए पुलिस आज ही कोलकाता रवाना हो रही है। संदिग्धों के पास एक वीडियो और मिला है जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि है। संदिग्धों को फंडिंग व दूसरी सहायता पहुंचा रहे दो और स्थानीय लोगों की भी जांच की जा रही है।

इन राज्यों से जुड़े हुए है आतंकियों के तार

आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, त्रिपुरा और दिल्ली में जेएमबी कासंगठन, स्लीपर सेल और उनके मददगारों के सक्रिय होने की पुष्टि हो चुकी है। इस लिस्ट में आज एक और नाम कोलकाता का भी जुड़ गया है।

खुफिया एजेंसियों ने डाला भोपाल में डेरा

मामले की गंभीरता को देखते हुए चार राज्यों की एटीएस, दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें भोपाल में डेरा डाल चुकी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले में विदेश मंत्रालय ने भी टीम भेजकर जांच शुरू की है। उत्तर प्रदेश की एटीएस सहारनपुर के मददगार और देवबंद के संपर्कों की तलाश में है। बंगाल की एटीएस जेल में बंद बर्धमान ब्लास्ट के मुख्य आतंकियों से कड़ियां जोड़ने और जेएमबी का बंगाल नेटवर्क तलाशने के लिए आई है। झारखंड, तेलंगाना की एटीएस व दिल्ली की स्पेशल पुलिस के पास भी अपने-अपने यहां स्लीपर सेल के होने का इनपुट है।

ये आतंकी पकड़ाए

  • 32 वर्षीय फजहर अली उर्फ मेहमूद पुत्र अशरफ इस्लाम
  • 24 वर्षीय मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पुत्र नूर अहमद शेख
  • 28 वर्षीय जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पुत्र शाहिद पठान
  • फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान

इन घटनाओं में JMB का हाथ

  • जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश आतंकवादी संगठन ने 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों और कस्बों के 300 स्थानों पर लगभग 500 छोटे बम विस्फोट किए थे।
  • 2014 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें दो लोग मारे गए थे।
  • 2018 में बोधगया बम ब्लास्ट में इसी संगठन का हाथ था। इस पर 2019 में भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button