इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

तीसरी पत्नी के प्यार के पागल पति बना हैवान! अपने ही 7 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी ‘इनसाइड स्टोरी’

हेमंत नागले, इंदौर। सोमवार को तेजाजी नगर इलाके में एक दरिंदे पिता ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के पहले पिता ने लगभग 3 से 4 मिनट का एक वीडियो भी बनाया जो उसने अपनी तीसरी पत्नी को भेजा था, लेकिन पत्नी ने पति का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के कारण वह वीडियो नहीं देख पाई। जो फिर पुलिस ने रिकवर करा है। वीडियो में हैवान पिता बच्चे की छाती पर बैठकर उसका गला दबा रहा था। बेटे की हत्या कर आरोपी पिता फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी महिला और पिता को पुलिस ने बेटी की हत्या में दोषी माना है। वहीं आरोपी पिता और मां ममता पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

तीसरी पत्नी को यह डर था…

इस पूरी घटना में आरोपी पिता शशिपाल बांछड़ा समाज है और महिला ममता नट समाज की है। शशिपाल पहले शादी से 7 वर्षीय प्रतीक था, जहां दूसरी शादी करने के बाद आरोपी शशिपाल ने दूसरी पत्नी को भी छोड़ दिया। वहीं, तीसरी पत्नी को ढाई लाख रुपए में यह लिखा पढ़ी करके शादी करके लेकर आया था। तीसरी पत्नी को यह डर था कि उसके मासूम की परवरिश कैसे हो पाएगी, इस कारण से वह हमेशा से ऋषि पाल से विवाद किया करती थी। मदर्स डे पर जैसे ही पिता शशिपाल ने अपने पहले बच्चे प्रतीक का स्टेटस मोबाइल पर लगाया, उससे यह पूरा विवाद उपजा और 2 दिन में यह हत्या तक पहुंच गया।

घटना से शशिपाल ने नॉनवेज बनाकर खूब शराब पी

शशिपाल ने घटना वाले दिन घर पर नॉनवेज बनाया और परिवार में सभी के साथ बैठकर शराब पी। शशिपाल को यह शक था कि बच्चे की आवाज नीचे ना आ पाए, इस कारण से वह ऊपर एक कमरे में अपने बच्चे को ले जाकर सो गया। वहीं, हत्या के समय उसने टीवी पर कॉमेडी शो लगाया और उसका वॉल्यूम बहुत अधिक कर दिया। जिस कारण दादा-दादी को इसकी आवाज ना आ पाए और हत्या करते वक्त उसने 3 से 4 मिनट का वीडियो बनाया और मासूम प्रतीक की छाती पर बैठकर ही उसका गला दबाता रहा। जब प्रतीक को उसने पूरी तरह से मार दिया तो इसका वीडियो उसने अपनी तीसरी पत्नी ममता को भेजा। मदर्स डे पर विवाद के बाद ममता ने शशिपाल का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, इस कारण से वह वीडियो उस तक पहुंच नहीं पा रहा था। शशिपाल ममता को यह बताना चाह रहा था कि प्रतीक को अब उसने रास्ते से हटा दिया है।

2 दिन पहले ही मासूम को दादा-दादी के पास छोड़ गए थे मामा

घटना के बाद प्रतीक के मामा उसे 2 दिन पूर्व ही दादा-दादी के पास छोड़ कर गए थे और घटना के बाद मामा ने यह आरोप भी लगाया कि बच्चे को यदि नहीं पाल सकते तो हमारे पास छोड़ देते लेकिन शशिपाल ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर : सरेराह युवक की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से नहीं चाकू गोदकर हुई थी वारदात

संबंधित खबरें...

Back to top button