ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी पर चलाई गोलियां, तीन लोग घायल, बिजली का तार डालने को लेकर हुआ था विवाद

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूदपुरा गांव में सोमवार सुबह एक रियायर्ड फौजी ने मामूली विवाद में अपने ही पड़ोसी पर फायरिंग कर दी। हमले में दो सगे भाई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रियायर्ड फौजी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

कहासुनी के बाद हो गई थी हाथापाई

दरअसल, रविवार रात दोनों परिवारों के बीच बिजली का तार डालने को लेकर विवाद हुआ था। जहां पर कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। लेकिन तब लोगों ने बीच-बचाव करके मामला को शांत करा दिया था। रिटायर्ड फौजी यशवीर सिंह भदौरिया और राजवीर जाटव आपने- आपने घर को लौट गए। सोमवार की सुबह के समय राजवीर कुछ सामान लेकर घर आ रहा था। तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों लोग आपस में उलझ गए। इस पर यशवीर सिंह भड़क गया और अपने साथी रंजीत वाल्मीकि के साथ गोलियां चलाना शुरू कर दी। राजवीर को घिरा देकर छोटा भाई धर्मवीर जाटव और उनकी पत्नी मीना भी मौके पर पहुंची, उन पर भी हमलावरों ने गोलियां चलाना करना शुरू कर दी।

पुलिस ने एक घंटे में दोनों आरोपी को पकड़ा

फायरिंग में राजवीर जाटव, धर्मवीर जाटव को दो-दो गोलियां लगी हैं। जबकि धर्मवीर जाटव की पत्नी मीना जाटव को हाथ पर एक गोली लगी है। मोहल्ले में गोलीबारी की आवाज सुनकर पड़ोसियों के होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए दो टीमें गठित की। पुलिस की टीम ने एक घंटे में रंजीत वाल्मीकि को पकड़ लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में यशवीर सिंह की लोकेशन बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- राजगढ़ में आर्मी का ट्रक यात्री बस से टकराया, 2 जवान सहित 5 की मौत, NH- 46 पर हुआ दर्दनाक

संबंधित खबरें...

Back to top button