
भोपाल। 1 जुलाई से लागू हो रहे तीन नए कानूनों के बारे में अगर जानकारी चाहिए तो चिंता न करें, सिर्फ अपने नजदीकी थाने में पहुंच जाएं। वहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी समाधान भी करेंगे। जी हां, नए कानूनों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर के थानों में बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं। डीजीपी सुधीर सक्सेना के अनुसार 1 जुलाई को प्रदेश के थानों में जनजागरुकता कार्यक्रम होंगे।
1 जुलाई को होगा संवाद
1 जुलाई को युवा, छात्रों, महिलाओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद होगा। इसके लिए 60 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और कमर्चारियों को ट्रेनिंग दी गई है। 31 हजार से अधिक विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि नए कानूनों के हिसाब से विवेचना कर सके।