1983 में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म ’83’ की रिलीज का इंतजार इसी शुक्रवार को खत्म होने वाला है। रिलीज किये जाने से दो दिन पहले कबीर खान निर्देशित इस फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में किया गया। इस दौरान मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला।
प्रीमियर में पहुंचे मनोरंजन और खेल जगत के दिग्गज
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पहली जीत पर बनी फिल्म ‘83’ का बुधवार की शाम मुंबई में धूमधाम से प्रीमियर हुआ। डायरेक्टर कबीर खान से लेकर लीड स्टार्स रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत पूरी स्टारकास्ट और कपिल देव भी इसका हिस्सा बने। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
सोशल मीडिया पर इस समय कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है।
एक वीडियो में कपिल देव और रणवीर सिंह की दमदार बॉन्डिंग देखी जा रही है। जिसमें एक्टर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कपिल देव ब्लैक आउटफिट में रणवीर सिंह संग मस्ती करते दिख रहे हैं।
रणवीर और दीपिका का भी एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के लॉन्ग फ्लेयर्ड गाउन में पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं।
फिल्म के प्रीमियर में आलिया भट्ट भी पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक और सिल्वर कलर की ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी।
