ताजा खबरराष्ट्रीय

इस दिन पूरा होगा राम मंदिर निर्माण कार्य, समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानकारी

अयोध्या। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पुष्टि की है कि अयोध्या में स्थित भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य इस साल 5 जून तक पूर्ण हो जाएगा।

छह मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि राम मंदिर के मुख्य परकोटे में स्थित राम दरबार और छह प्रमुख मंदिरों में 5 जून को विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इन मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ, माता अहिल्या, निषादराज महाराज, माता शबरी और अगस्त्य मुनि के मंदिर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 5 जून के बाद श्रद्धालु इन सभी मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे। साथ ही, चंपत राय इस अवसर पर होने वाले विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही करेंगे।

हर चुनौती का मिला टीमवर्क से समाधान

राम मंदिर निर्माण के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में बताते हुए नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “टीमवर्क की बदौलत हमने हर चुनौती का समाधान पाया। प्रतिदिन किसी न किसी चुनौती का सामना होता था, लेकिन हमारे इंजीनियरों और वास्तुविदों ने सभी समस्याओं का सफल समाधान किया।”

उन्होंने आगे बताया कि इस मंदिर से अगले 1000 वर्षों तक किसी भी आपदा को सहने की उम्मीद की जा रही थी, जिसके कारण इंजीनियरिंग और डिजाइन सबसे बड़ी चुनौती बनी रही। मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान आर्थिक रूप से कोई बाधा नहीं आई और इसके लिए उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट (न्यास) का विशेष धन्यवाद दिया।

22 जनवरी 2024 को हुआ था भव्य उद्घाटन

ज्ञात हो कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। उसी दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी। इस अवसर पर महापूजा और महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- अब ChatGPT से कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, गूगल को मिलेगी सीधी टक्कर, लॉन्च हुआ ये शानदार फीचर

संबंधित खबरें...

Back to top button