Manisha Dhanwani
19 Dec 2025
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में हुए ट्रेन हादसे के बाद डीआरएम राजमल खोईवाल को पद से हटाए जाने के बाद अब पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राकेश रंजन को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि खोईवाल को हटाए जाने के बाद अस्थायी तौर पर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सीएसई उमेश कुमार को बिलासपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
वहीं 4 नवंबर को हुए कोरबा-बिलासपुर रेल दुर्घटना में एक और घायल ने दम तोड़ दिया है। अरपा एलीट हॉस्पिटल में भर्ती तुलाराम अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हुई है। जिसके बाद अब इस हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इधर दुर्घटना में कुल 19 लोग घायल बताए गए थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था।
हालांकि, रेलवे बोर्ड ने इससे पहले पश्चिम रेलवे, मुंबई में तैनात सीएसई उमेश कुमार को बिलासपुर मंडल का डीआरएम नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। जिससे उम्मीद जताई रही थी कि वे जल्द ही पदभार संभालेंगे। लेकिन आदेश जारी होने के अगले ही दिन उमेश कुमार ने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए वहां कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थता जताई। इस फैसले के बाद रेलवे बोर्ड ने उनके तबादले को निरस्त करते हुए संशोधित आदेश जारी किया।
बिलासपुर स्टेशन के समीप लालखदान इलाके में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में व्यापक फेरबदल किए गए थे। इस दुर्घटना में मेमू पैसेंजर ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के कारण लोको पायलट केसाथ ही करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल भी हुए थे।
हादसे की जांच मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) बीके मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर की गई। जांच निष्कर्ष सामने आने के बाद तत्कालीन डीआरएम राजमल खोईवाल को समय से पहले पद से हटा दिया गया था।
इसके बाद 11 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर रविंद्र पांडे ने पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार को बिलासपुर मंडल का नया डीआरएम नियुक्त करने का आदेश जारी किया। हालांकि, उसी दिन उमेश कुमार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर अपना तबादला निरस्त करने का अनुरोध कर दिया था।