खेलताजा खबर

रियान की आक्रामक पारी से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

आईपीएल : लगातार दूसरी जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा रॉयल्स

जयपुर। रियान पराग की नाबाद 84 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। असम के 22 साल के रियान ने 45 गेंद की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगा कर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उनकी ताबड़तोड़ पारी से टीम ने आखिरी 7 ओवर में 92 रन जोड़े। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया। मौजूदा आईपीएल सत्र में यह नौ मैचों में घरेलू टीम की नौवीं जीत है। राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है, जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए।

 

संबंधित खबरें...