
जयपुर/राजस्थान। जयपुर में एक ऐसा वाक्या हुआ जो एक ही समय पर हास्यास्पद और भावुक कर देने वाली है। 14 महीने पहले किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने जब उसकी मां को सौंपा तो वह जाने से मना करने लगा। उल्टा वो किडनैपर के पास दोबारा जाने की जिद करने लगा। लोग इसे देखकर हैरान हो गए। किडनैपिंग के समय बच्चे की उम्र एक साल भी नहीं थी। बच्चे की इस हरकत को देख आरोपी किडनैपर हेड कॉन्स्टेबल (यूपी पुलिस) तनुज चाहर भी भावुक हो गया।
आखिर क्या है पूरा मामला…
आरोपी हेड कॉन्स्टेबल तनुज चाहर ने 11 जून 2023 को 11 माह के बच्चे को वाटिका से किडनैप किया था। बच्चे के माता-पिता ने पहले बच्चे को खूब ढूंढा लेकिन जब वो नहीं मिला तो तीन दिन बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक घटना से पहले उनके घर 4 लोग आए थे, जिसमें से एक आदमी महिला का परिचित मामा तनुज चाहर था। आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की और 11 महीने के बच्चे को अपने साथ लेकर चला गया। आरोपी का दावा था कि बच्चा उसका है और अब उसके साथ ही रहेगा।
आरोपी को यूपी से किया गिरफ्तार
मामले की तहकीकात कर रही पुलिस ने बुधवार को आरोपी किडनैपर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस को आरोपी के नाम की टिप मिली थी। सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस 22 अगस्त को विशेष टीम के साथ यूपी रवाना हुई। 3-4 दिनों की तफ्तीश के बाद आरोपी को बच्चे के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बच्चे को अपना बच्चा मानता था
बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी किडनैपर तनुज चाहर से पूछताछ की। उसने बताया कि किडनैप करने से पहले उसने 9 महीने तक जयपुर में भिखारी का भेष धर रेकी की थी। वह पुलिस के तौर तरीकों से वाकिफ था, इसीलिए लंबे समय तक पुलिस से बचने में कामयाब रहा। फिलहाल, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला, गाड़ी में बैठने से पहले युवक ने मुक्का मारने की कोशिश की, गिरफ्तार