
इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2021 की फाइनल सूची जारी कर दी। यह परीक्षा विभिन्न 290 पदों के लिए आयोजित की गई थी। परिणाम 87:13 के फॉर्मूला के आधार पर घोषित किए गए हैं। रायसेन की अंकिता पाटकर ने 1575 में से 942 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है। 921.25 अंको के साथ अमित सोनी दूसरे और 920 अंकों प्राप्त कर पूजा चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर रैंक के 24 और डीएसपी के 13 पद हैं। अधीक्षक के लिए 24 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें 12 महिलाएं हैं।
‘ लोग कहते थे 5 लड़कियां हैं क्या कर पाएंगी’
साल 2019 का मेरा रिजल्ट अभी तक पेंडिंग है और साल 2020 में इंटरव्यू तक पहुंच गई थी लेकिन तीसरे प्रयास में साल 2021 की परीक्षा में मुझे यह सफलता मिली है। मैंने जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई की। उसके बाद एक्सीलेंस कॉलेज और फिर भेल पीजी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। मेरा सब्जेक्ट मैथ्स था। मैंने अलग-अलग कोचिंग की टेस्ट सीरीज जॉइन की और बाकी तैयारी यूट्यूब व सेल्फ स्टडी से की। मैं रायसेन की रहने वाली हूं और हम छह भाई-बहन हैं और पांचों बहनें सरकारी नौकरी में हैं। मैं रायसेन के ही एक गांव में प्राइमरी टीचर रही हूं।
एमपीपीएससी के लिए सरकार की ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए दी जाने वाली कोचिंग में बेसिक्स स्पष्ट हुए। मेरे पिता राज्य परिवहन निगम से वीआरएस ले चुके थे और मम्मी सरकारी स्कूल में टीचर थीं। हम सभी भाई-बहन सरकारी स्कूल व कालेज में पढ़े। लोगों को लगता था कि 5 लड़कियां है, क्या कर पाएंगी लेकिन पैरेंट्स ने हमेशा सपोर्ट किया और पढ़ने भोपाल भेजा। माता-पिता साथ दें तो बच्चे हमेशा तरक्की कर सकते हैं खासतौर पर बेटियां। (जैसा अंकिता ने प्रीति जैन को बताया)
राज्य के टॉप 5
स्थान उम्मीदवार अंक
1. अंकिता पाटकर 942.00
2. अमित सोनी 921.25
3. पूजा चौहान 920.00
4. मनीष जैन 917.50
5. प्रियंक मिश्रा 912. 56