
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया है। औबेदुल्लागंज में तेज रफ्तार कार ने बच्ची को ऐसी टक्कर मारी कि वो उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी। बच्ची रोड क्रॉस कर रही थी, उस दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे का वीडियो सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
टक्कर मारने के बाद फिर कुचला
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है, किस तरह बच्ची कार के सामने आ गई और टक्कर लगने के बाद उछलकर दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी ने भागने के चक्कर में गाड़ी रिवर्स ली और बच्ची को कुचलता हुआ निकल गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना औबेदुल्लागंज में अर्जुन नगर ब्रिज के सर्विस रोड की है। बच्ची की पहचान 11 साल की अन्नु धाकड़ के रूप में हुई है। अन्नु जब ब्रिज के नीचे दौड़ लगाती हुई रोड क्रॉस कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही कार की टक्कर से वह रोड पर उछलकर दूर फिका गई। घटना के बाद परिजन तत्काल बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज अभी जारी है। हालांकि, बच्ची को ज्यादा चोटें नहीं आई, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कार चालक फरार
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 किमी. दूर से दिख रहीं लपटें