Mithilesh Yadav
2 Nov 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले एक 14 साल के नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स किया गया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 26 अगस्त को 14 के नाबालिग लड़के के पिता ने रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा रात 10 बजे गणेश भगवान की झांकी देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान 6 सितंबर को ग्राम कोटा के बड़े तालाब की झाड़ियों में नाबालिग की लाश कीचड़ में लिपटी हुई मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स किया गया था। साथ ही गला घोंटकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी। पुलिस को लोगों से पूछताछ करके पता चला कि नाबालिग को आखिरी बार विजय धीरज के साथ गणेश देखने जाते हुए देखा गया था। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने नाबालिग के साथ के अननैचुरल सेक्स करने की बात स्वीकार कर ली।
पूछताछ में मुख्य आरोपी विजय धीरज ने बताया कि नाबालिग धमकी दे रहा था कि वह कुकर्म की बात सबको बता देगा। इससे डरकर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दूसरा कुलदीप बंजारे (22) तिल्दा का रहने वाला है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया। सभी आरोपी खेती-किसानी से जुड़े परिवारों से हैं। कोर्ट में पेशी के बाद बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।