Shivani Gupta
3 Dec 2025
Garima Vishwakarma
2 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Nov 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का गलत इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की लगभग 1000 अश्लील तस्वीरें बना डाली। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के इस छात्र को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, आरोपी छात्र कॉलेज इवेंट्स में छात्राओं की तस्वीरें खींचता था और AI टूल्स का इस्तेमाल कर उन्हें अश्लील बनाता था। जब उसने तस्वीरें कुछ दोस्तों को दिखाई तो तस्वीरें छात्राओं तक पहुंचीं गई। इसके बाद उन्होंने IIIT प्रबंधन से शिकायत की। शुरुआत में प्रबंधन ने छात्र को सस्पेंड किया, लेकिन मीडिया में मामला आने पर पुलिस में FIR दर्ज कराई गई।
इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जांच के लिए महिला स्टाफ की एक विशेष समिति गठित की गई है। कमेटी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ सोशल मीडिया और डेटा लीक की संभावना की भी जांच करेगी। वहीं, कॉलेज प्रबंधन अपनी रिपोर्ट पुलिस से भी साझा करेगी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र का नाम सैय्यद रहीम है जो द्वितीय वर्ष का ECE छात्र है। जिसने करीब 36 छात्राओं की 1000 अश्लील फोटो बनाई थी। वहीं, लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव को भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें फोटो थी।
साइबर क्राइम एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है। AI टूल्स के दुरुपयोग से सुरक्षा पर खतरा बढ़ता है। यूजीसी ने संस्थानों को छात्रों में जागरूकता और प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, आरोपी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67A और 66(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस अपराध में आरोपी को 3 से 5 साल की सजा हो सकती है।
पुलिस जांच कर रही है कि कहीं तस्वीरें वायरल तो नहीं की गईं। प्रबंधन की जांच कमेटी भी तकनीकी पहलुओं और डेटा लीक की संभावना पर काम कर रही है।