Mithilesh Yadav
9 Nov 2025
भोपाल।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोट चोरी के लिए भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग को साझेदार बताया है। पचमढ़ी में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi), अमित शाह(Amit Shah) और ज्ञानेश कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त) की पार्टनरशिप है। गांधी ने कहा कि मैंने वह कुछ दिन पहले मैंने वो हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन किया था और उसमें आपने साफ देखा कि क्लीयरली वोट चोरी हो रही है। आठ में से एक वोट चोरी हो रहा है। करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं। उसको देखने के बाद मेरी सोच है कि वही मध्य प्रदेश में हुआ है वही महाराष्ट्र में हुआ है वही छत्तीसगढ़ में हुआ है।

राहुल गांधी ने कहा कि यह बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है और हमारे पास और भी सबूत है और वह धीरे-धीरे दिखाएंगे। मेन मुद्दा वोट चोरी का है और एसआईआर उसे कवरअप करने का तरीका है। यह इंस्टीट्यूशनलाइज करने का सिस्टम है। हमारे पास बहुत अलग-अलग इनफॉरमेशन है। बहुत डिटेल में इनफार्मेशन है। वह हम रिलीज करेंगे। अभी तो थोड़ा सा ही दिखाया है।
जिलाध्यक्षों से बहुत अच्छा फीडबैक मिला। डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट की अच्छी ट्रेनिंग चल रही है पर मेन मुद्दा यही है कि लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। अंबेडकरजी के कॉन्स्टिट्यूशन पर आक्रमण हो रहा है और डायरेक्टली मोदी जी अमित शाह जी और ज्ञानेश जी जायंटली पार्टनरशिप बनाकर कर रहे हैं। इससे देश का बहुत नुकसान हो रहा है भारत माता का नुकसान हो रहा है, डैमेज हो रही है भारत माता।

राहुल गांधी ने रविवर सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगभग दो घ़ंटे सफारी की। वे सुबह लगभग 6 बजे रविशंकर भवन से निकले। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थे। उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट से सफारी शुरू की। वे 10 किलोमीटर फिर खुली जीप में पनारपानी और बारासेल तक घूमे। इसके बाद वे रविशंकर भवन लौट आए और वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की। इसके बाद वे गांधी चौक पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां उन्होंने कुछ बच्चों से भी बात की। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।